01/06/2020
कोरोनाकाल में शिक्षक दे रहे यू-ट्यूब के माध्यम से शिक्षा

वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते विद्यालयों में अवकाश होने के कारण छात्रों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है, छात्रों को विषय के ज्ञान से वंचित न होना पड़े इस हेतु कुछ शिक्षकों द्वारा यू-ट्यूब पर ऑनलाइन विषय का ज्ञान दिया जा रहा है जिसमें डॉ. प्रभाकर जोशी प्रवक्ता जीव विज्ञान, स्यालीधार अल्मोड़ा तथा ललित भट्ट प्रवक्ता भूगोल राजकीय इंटर कॉलेज, द्वारसों द्वारा अपने यू-ट्यूब चैनल द्वारा ऑनलाइन क्लासेज़ दी जा रही है। जिसमे नियमित रूप से शिक्षकों द्वारा वीडियो और पाठ्य सामग्री प्रदान की जा रही है। समस्त छात्रों और अभिभावकों से उम्मीद की जाती है कि आप बच्चो को नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास हेतु प्रेरणा प्रदान करे। यू-ट्यूब चैनल लिंक
जीव विज्ञान
https://www.youtube.com/user/joshiprabhakarjoshi
भूगोल
https://www.youtube.com/channel/UCa5bHjFPkWOGvbAK86ru2pw