टीबी मुक्त पंचायत सम्मान कार्यक्रम आयोजित, पंचायतें सम्मानित

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   कलेक्ट्रेट सभागार में टीबी मुक्त पंचायत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीबी जैसी बीमारियों का इलाज समुचित उपचार एवं देखभाल से संभव हो गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी जो मरीज इस बीमारी से जूझ रहे हैं, उनमें जागरूकता एवं समुचित उपचार से उनको भी इस बीमारी से निजात दिलाई जा सकती है। इसमें आम लोगों की भी भूमिका होनी चाहिए। इस कार्यक्रम में टीबी मुक्त हो चुकी चुनिंदा पंचायतों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी प्रांशु डेनियल ने टीबी से लड़ने एवं इसके उपचार की विभिन्न पद्धतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जनपद में टीबी मुक्त अभियान के बारे में भी बताया। बताया कि जनपद में 289 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया जा चुका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनपद की 115 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त होने पर सम्मानित होने के लिए चयन किया गया था जिनमें से कुछ पंचायतों को आज सम्मानित किया गया है तथा शेष पंचायतों को भी सम्मानित किया जाएगा। यहां जिला पंचायती राज अधिकारी राजेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!