टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

हरिद्वार(आरएनएस)। टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले टैक्सी चालक और मालिकों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर परिवहन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में परिवहन विभाग में पंजीकृत बाहरी राज्यों के व्यवसायिक वाहनों के अधिग्रहण की मांग की। कहा कि ऐसा नहीं होने पर वह अपने वाहनों का अधिग्रहण चुनाव में नहीं होने देंगे। टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया, सचिव संजय शर्मा और इकबाल सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग में बाहरी राज्यों के करीब एक हजार व्यवसायिक वाहनों का किरायेनामा बनाकर उनका पंजीकरण किया हुआ है। उन्होंने कहा कि एआरटीओ से 2019 से केयर ऑफ वाहनों का भी चुनाव के दौरान अधिग्रहण करने की मांग की जा रही है लेकिन हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version