तीर्थ पुरोहित पर लोहे की रॉड से हमला, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।   चौपहिया वाहन का शीशा तोड़ने का विरोध करने पर एक तीर्थ पुरोहित की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को कीर्तिपाल चौक बाजार बाजार निवासी डॉ ऋचा पालीवाल ने बताया कि 20 फरवरी को उसके पति कुश कौशिक ने अपनी कार रामलीला मैदान के पास पार्क की थी। इस दौरान कुछ युवकों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। अगले दिन जब शीशा टूटा देखने के बाद पति ने वहां मौजूद युवकों से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने हमला कर दिया। आरोप है कि धारदार हथियार से उसके पति पर वार किए गए।


Exit mobile version