टैक्सी चालक की चलती कार में हार्ट अटैक पड़ने से मौत

नैनीताल। पर्यटकों को लेकर हिमालय दर्शन को जा रहे टैक्सी चालक की चलती कार में हार्ट अटैक पडऩे से मौत हो गई। गनीमत रही कि कार सडक़ किनारे स्थित एक दुकान से टकराकर रुक गई। पर्यटक और स्थानीय लोगों ने चालक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मेट्रोपोल कंपाउंड निवासी मो. फारुख (45) मंगलवार को पर्यटकों को घुमाने के लिए हिमालय दर्शन जा रहा था। इस बीच वह हिमालय दर्शन पहुंचने ही वाला था कि चलती वाहन में उसे हार्ट अटैक पड़ गया। इससे पहले वाहन सवार कुछ समझ पाते वाहन सडक़ किनारे स्थित एक दुकान से टकराकर रुक गई। इसके बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने चालक को तल्लीताल के नरेंद्र रावत के वाहन से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फारुख की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।