टप्पेबाज ने उड़ाया महिला यात्री का पर्स

हरिद्वार। बहादराबाद अस्थाई बस स्टैंड पर एक टप्पेबाज ने महिला यात्री के बैग से नोटों से भरा पर्स उड़ा लिया। महिला ने बहादराबाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। बहादराबाद थाना क्षेत्र की रोहालकी निवासी महिला बबीता चौहान बुधवार दोपहर एक ऑटो से बहादराबाद अस्थाई बस स्टैंड पर उतरी। यहां पर महिला ने बैग के अंदर रखे पर्स में से सौ रुपए निकालकर ऑटो चालक को दिए और बैग की चेन बंद करना भूल गई। महिला के इर्दगिर्द घूम रहे एक टप्पेबाज ने बैग में हाथ डालकर पर्स उड़ा दिया। जब तक महिला को पर्स चोरी होने का अहसास हुआ तब तक टप्पेबाज जा चुका था। कविता चौहान ने बताया कि बैग में नगद आठ हजार रुपए, एक मोबाइल फोन था। वह बहादराबाद बस स्टैंड पर सहारनपुर दवाई लेने जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान टप्पेबाज ने बैग से नोटों भरा पर्स उड़ा ले गया। बहादराबाद थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।