14/05/2021
तपोवन टनल से और एक शव बरामद
चमोली। चमोली जनपद के रैणी तपोवन की भीषण दैवीय आपदा में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। शुक्रवार को तपोवन टनल से और एक शव बरामद हुआ। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 83 लोगों के शव और 36 मानव अंग बरामद किए जा चुके है तथा 121 अभी लापता है। अब तक मिले शवों में से 49 की शिनाख्त हो चुकी है।