प्रधान संगठन ने नए राशनकार्ड दिए जाने की मांग की
चम्पावत। प्रधान संगठन के सदस्यों ने राशनकार्डों की यूनिट के सापेक्ष नए राशनकार्ड दिए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। मंगलवार को पूर्णागिरि प्रधान संगठन ने टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ‘पात्र को हां अपात्र को ना’ के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में राशनकार्ड जमा किए गए थे। उनमें राशनकार्डों की यूनिट के सापेक्ष ग्राम पंचायतों को यूनिट नहीं दी गयी है। बताया पूर्व में जो ग्राम पंचायतों को यूनिट दी गई थी, उसे भी कम कर दिया गया है। जिससे कि गांव के कई आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब व भूमिहीन परिवार इस योजना से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने राशनकार्डों की यूनिट के सापेक्ष ही नए राशनकार्ड दिए जाने की मांग की है। यहां ग्राम प्रधान भवानी देवी, दीपा बोहरा, कविता धौनी, पूजा महर, दीपक प्रकाश चंद, अनिल प्रसाद, भावना नेगी, हर्ष बहादुर चंद आदि रहे।