टनकपुर का घसियारा मंडी और मनिहारगोठ क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
चम्पावत। लाल इमली पड़ाव के बाद अब प्रशासन के आदेश पर टनकपुर की घसियारामंडी और मनिहारगोठ को भी माइक्रो कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को इन दोनों इलाकों में करीब डेढ़ दर्जन कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। अब अगले 14 दिन तक ये इलाके पूरी तरह सील रहेंगे। यहां तीन घंटे के लिए जरूर सामान की होम डिलीवरी की जाएगी। बुधवार को टनकपुर में एंटीजन टेस्ट में 10 और आरटीपीसीआर में 16 समेत कुल 26 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से सर्वाधिक 15 लोग मनिहारगोठ के रहने वाले हैं। इससे पूर्व भी मनिहारगोठ से चार लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसी को देखते हुए अब मनिहारगोठ और घसियारामंडी इलाके को भी 12 अगस्त तक के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। डीएम एसएन पांडेय ने बताया कि दोनों इलाकों में बैरिकेटिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन इलाकों में सुबह सात से दस बजे तक दूध, खाद्यान्न, रसोई गैस, दवा आदि की होम डिलीवरी की जाएगी। बताया कि निमयों का उल्लंघ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।