तमंचे के बल पर दुकानदार से लूट का प्रयास

हरिद्वार। पथरी के गांव बादशाहपुर में अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर किराना स्टोर के मालिक के बेटे से लाखों रुपये लूटने का प्रयास किया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने किराना स्टोर के मालिक के बेटे के सिर पर तंमचे की बट से वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किराना स्टोर के मालिक ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव नसीरपुर कलां निवासी गफ्फार का गांव बादशाहपुर में किराना स्टोर है। रविवार रात 9 बजे गफ्फार व उसका बेटा इसराइल किराना स्टोर बंद कर घर जाने वाले थे। इस दौरान दो अज्ञात बदमाश पैदल स्टोर पर आए। बदमाशों ने तंमचा दिखाकर इसराइल से रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की। इसराइल के विरोध करने पर एक बदमाश ने उसके सिर पर तंमचे की बट मार दी। गफ्फार के शोर मचाने पर बदमाश वहां से खेतों के रास्ते भाग निकले। रात में ही इसराइल को लहुलुहान हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में कांबिंग की। लेकिन बदमाशों का कुछ नहीं पता चला। गफ्फार का कहना है कि बैग में छह लाख चालीस हजार रुपए थे। रविवार को किराना स्टोर पर बिक्री ज्यादा होती है और उधार की रकम भी आती है। पुलिस ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने किराना स्टोर से कुछ दूरी पर ही अपना वाहन खड़ा किया होगा और पैदल ही दुकान तक पहुंचे। बदमाशों की संख्या दो से अधिक भी हो सकती है। थाना प्रभारी निरक्षक अमरचंद शर्मा का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर आयी है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version