03/04/2024
तमंचे-चाकू के साथ दो दबोचे
हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर पुलिस ने तमंचे के साथ एक आरोपी को पकड़ा। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने जानकारी दी कि नगर पालिका शिवालिक नगर तिराहे से टिबड़ी मार्ग पर एक युवक को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक देसी तमंचा बरामद हुआ। युवक ने अपना नाम दीपक निवासी अंबेडकर पार्क टिबड़ी बताया। आरोपी का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया। उधर, ज्वालापुर पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को धर दबोचा। एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि साजिद निवासी छोटी एक्कड़ थाना पथरी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।