20/12/2023
तमंचा और स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी(आरएनएस)। वनभूलपुरा थाना पुलिस ने तमंचा और स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज कश्यप (30) और आकाश कुमार (26) दोनों निवासी बिठौरिया नम्बर एक हरिपुर होना बताया। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया पुलिस टीम रेलवे क्रासिेग से गौलापुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक में दो युवक आते दिखे। जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लग गए। शक होने पर रोका तो मनोज के पास 22 ग्राम स्मैक और आकाश के पास तमंचे व जिंदा कारतूस मिला। आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया है।