तल्ला उप्पु के ग्रामीणों को पालिकाध्यक्ष ने दिया समर्थन

नई टिहरी। बीते 34 दिनों से लगातार पूर्ण विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्राम तल्ला उप्पु के ग्रामीणों के बीच सोमवार को नगर पालिका नई टिहरी की अध्यक्ष सीमा कृषाली व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आकाश कृषाली पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि ग्रामीणों की झील से उपजी परेशानियों का तत्काल निराकरण होना चाहिए। लगातार धरने पर बैठे ग्रामीणों न इस बात पर रोष जाहिर किया कि टीएचडीसी व जिला प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है। लगातार के उचित पत्राचार के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किये जाने से वे खासे रोषित हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनके शांति प्रिय धरने को गंभीरता से नहीं लिया गया तो, वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। कहना है कि ग्राम तल्ला उप्पु को बांध परियोजना में पूर्ण प्रभावित होने के बाद भी आंशिक डुब क्षेत्र के गांव में रखा गया है। गांव की सभी सिंचित भूमि और एवं आवासीय भवन टिहरी बांध परियोजना की झील में समा गये हैं। लगातार बीस वर्षों से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन व टीएचडीसी ग्रामीणों की मांग पर कोई गौर नहीं फरमा रहे हैं। पुनर्वास संघर्ष समिति के अध्यक्ष डीएन नौटियाल, सचिव भरत सिंह रावत, उपाध्यक्ष सोबत सिंह नेगी, मनवीर चौहान ने मौजूद रहते हुए कहा कि लगातार की जा रही उपेक्षा से ग्रामीणों का रोष दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।


Exit mobile version