सीएम से की जेल में हुई मौत की एसआईटी जांच की मांग

नई टिहरी(आरएनएस)।  जाखणीधार की ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को स्थानीय युवक की देहरादून कारागार में हुई मौत की जांच के मामले में ज्ञापन प्रेषित किया है। मांग की है कि युवक की मौत की एसआईटी जांच करवाने के साथ ही पीड़ीत परिवार को मुआवजा दिया जाय।जाखणीधार की प्रमुख सुनीता ने देवी ने सीएम को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि ब्लाक जाखणीधार के ग्राम पंचायत मंदार निवासी 39 वर्षीय रणवीर सिंह सरोप सिंह, जो कि ऋषिकेश में विश्वनाथ सेवा में परिचालक था, को पुलिस स्कूटी चोरी के आरोप में बीती 22 जून को सांय 5 बजे साथ ले गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक की बेरहमी से गंभीर पिटाई की। 23 जून को जब युवक की पत्नी रीता देवी रणवीर से मिलने गई तो रणवीर को शरीर पर गंभीर चोटें थी। पत्नी को रणवीर ने बताया कि पुलिस उसके साथ लगातार मारपीट कर रही है। 23 जून को शाम पांच बजे पुलिस युवक को सुद्धोवाला जेल ले गई। शाम को लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि युवक की जेल में मौत हो गई। प्रमुख ने मामले में सीएम से संदिग्ध रूप से हुई इस मौत की एसआईटी जांच करवाकर जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के साथ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाय।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version