तालिबान का फरमान, महिलाओं के पार्क और जिम जाने पर रोक लगाई

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान ने फरमान जारी करते हुए महिलाओं के पार्क औऱ जिम जाने पर रोक लगा दी है। कहा जा रहा है कि उन पर इस दिशा में भी कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे। अभी तक वहां की सरकार की तरफ से इस आदेश को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने सिर्फ इतना बताया है कि अब से महिलाओं के पार्क जाने पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
काबुल में तो अभी से महिलाओं को पार्क जाने से रोका जा रहा है। वहां पर महिलाओं के साथ-साथ बच्चों को भी पार्क में खेलने नहीं दिया जा रहा। एक महिला के मुताबिक वे अपनी पोती के साथ पार्क आई थीं, लेकिन तालिबान के अधिकारियों ने पार्क में एंट्री ही नहीं लेने दी। इस वजह से उन्हें वापस घर लौटना पड़ा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version