तहसील परिसर में पुलिस और वकीलों में हुई नोकझोंक
रुड़की। भुरना का युवक अपनी बाइक तहसील परिसर में खड़ी कर कोर्ट में तारीख पर चला गया। उसकी गैर मौजूदगी में पुलिस को बाइक के बैग में तमंचा रखा मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, तो वकीलों ने इसका विरोध किया। काफी देर की नोकझोंक के बाद पुलिस उसे चौकी ले आई। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। भुरना गांव के युवक की ससुराल पास के कुंआखेड़ा गांव में है। पति पत्नी के बीच बच्चों के संरक्षण व खर्चे के अलावा तलाक का मुकदमे लक्सर कोर्ट में चल रहे हैं। शुक्रवार को युवक की तारीख थी। वह अपनी बाइक तहसील परिसर में खड़ी कर कोर्ट में चला गया। उधर, किसी से मिली सूचना पर लक्सर कस्बा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक की बाइक के बैग में तमंचा रखा मिला। काफी देर इंतजार के बाद युवक आया, तो पुलिस उसे अपने साथ ले जाने लगी। लेकिन इससे पहले ही कई अधिवक्ता वहां इकट्ठा हो गए, तथा विरोध जताने लगे। उनका कहना था कि युवक की ससुरालियों से रंजिश है। उसे फंसाने के लिए लावारिस बाइक में कोई भी तमंचा रखकर पुलिस को सूचना दे सकता है। जबकि, पुलिस का कहना था कि जांच पड़ताल करने के बाद ही कार्रवाई होगी। करीब घंटे भर की नोकझोंक के बाद पुलिस युवक को लेकर चौकी चली गई। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ के साथ ही उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।