भारतीय मूल के ड्राइवर पर ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक ड्राइविंग का आरोप, 4 की हुई थी मौत

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में भारतीय मूल के 41 साल के एक शख्स पर खतरनाक ड्राइविंग के चार आरोप लगाए गए हैं। इसमें पंजाब के चार लोगों की मौत हो गई थी।  हरिंदर सिंह रंधावा इस महीने की शुरूआत में शेपार्टन के पास पाइन लॉज में प्यूजो गाड़ी चला रहे थे, जिसमें चार लोग बैठे हुए थे। उसने अपनी गाड़ी टोयोटा हाइलक्स गाड़ी में टक्कर मार दी।
रंधावा 8 जून को मेलबर्न मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होंगे।
पुलिस ने कहा कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या उन्होंने सीटबेल्ट पहनी हुई थी।
मृतकों की पहचान मुक्तस्तर निवासी हरपाल सिंह, जालंधर निवासी भूपिंदर सिंह, तरनतारन निवासी बलजिंदर सिंह और किशन सिंह के रूप में हुई है।
मेलबर्न के एक सोशल वर्कर फूलविंदरजीत सिंह ग्रेवाल ने एसबीएस पंजाबी को बताया, वे पंजाब राज्य के थे और वे अपने परिवार से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया आए हुए थे।
टोयोटा हाइलक्स का 29 वर्षीय चालक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और पुलिस की सहायता के लिए आगे आया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!