ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में खिलाड़ी बच्चों ने किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा। ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट आयोजन हुआ। रविवार को नंदा देवी मन्दिर अल्मोड़ा में 126 ताइक्वांडो खिलाड़ी बच्चों ने कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक कमल जोशी, कनिष्का भंडारी, मनोज पांडे, जी पी पंकज के प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में कलर बेल्ट प्रमोशन के लिए बच्चे तैयार किए गए। अल्मोड़ा ताइक्वांडो के मुख्य प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट के निरीक्षण एवं नेतृत्व में यह प्रमोशन सफल आयोजन किया गया। कमल कुमार बिष्ट द्वारा संचालित और बेहतर प्रयास से आगे चलकर अच्छा परिणाम आएगा ये आशा व्यक्त की गयी। इस अवसर पर गिरीश गोस्वामी सीनियर खिलाड़ी, मनोज वर्मा अध्यक्ष नंदा देवी मंदिर, जी पी पंकज, बालम सिंह भाकुनी, डॉक्टर दीपक पंत, विशिष्ट अतिथि के रुप मे शामिल हुए। अपने संबोधन में सभी ने खेल को अपनाने और अभ्यास करने से नियमित अभ्यास द्वारा अच्छा स्वास्थ्य इसके अभ्यास से प्राप्त करने की बात कही। खेल में ध्यान देकर पढ़ाई में ध्यान देकर अच्छे माहौल में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने की बात कही।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version