एक-दो दिन में आने लगेंगे टेबलेट हेतु छात्रों के खातों में पैसे
रुद्रपुर। एसबीएस महाविद्यालय में 6641 छात्रों को टैबलेट वितरण के लिए शासन से करीब आठ करोड़ रुपये को बजट मिला है। जबकि 959 और छात्रों को टैबलेट वितरण करने के लिए महाविद्यालय ने शासन को एक करोड़ 18 लाख रुपये की डिमांड शासन को भेजी है। छात्रों के खातों में पैसा भेजने से पहले उनके शपथ पत्र जमा कराये जा रहे हैं। एक-दो दिन में छात्रों के खातों में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। वहीं महाविद्यालय में शपथ पत्र जमा करने को लेकर सुबह से ही छात्रों की लम्बी लाइन लग रही है।
विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महाविद्यालयों के छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा की थी। इसी के तहत छात्रों को टैबलेट देने की प्रक्रिया महाविद्यालयों में शुरू हो गयी है। एसबीएस महाविद्यालय के बात की जाए तो यहां करीब 7600 छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं। महाविद्यालय में पहले चरण में उन छात्रों को टैबलेट दिया जा रहा है जिन्होंने 4 जनवरी 2022 से पहले प्रवेश लिया है। इसके लिए पहली सूची में 5100 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। इसके लिए सभी छात्रों से पहले ही आधार कार्ड, महाविद्यालय की आईडी, फीस की रसीद, बैंक के खाते की कॉपी जमा कर ली गयी है। इसके अलावा छात्रों से शपथ पत्र जमा कराये जा रहे हैं। एक-दो दिन में छात्रों के खातों में टैबलेट के लिए पैसा आना शुरू हो जाएगा। खाते में पैसा आने के एक सप्ताह में छात्रों को उपभोग प्रमाण पत्र के साथ टैबलेट खरीद बिल बाउचर टैबलेट वितरण समिति को जमा करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर धनराशि को राजकीय कोषागार में जमा करना होगा।