तारली गांव में गुलदार ने चार बकरियों को मार डाला

विकासनगर। कोठा तारली क्षेत्र में गुलदार का आंतक बना हुआ है। गुलदार आए रोज हमले कर ग्रामीणों के पशुओं को अपना निवाला बना रहा है। शनिवार रात भी गुलदार ने तारली गांव में चार बकरियों को मार डाला। पीड़ित पशुपालक ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है। तारली गांव की गाड़ा छानी में शनिवार रात गुलदार ने अमर सिंह तोमर, अनिल तोमर और महावीर सिंह तोमर की चार बकरियों को अपना निवाला बना लिया। पशुपालक अमर सिंह, अनिल और महावीर ने बताया कि वो गत रात्रि अपनी बकरियों को पशुबाड़े में बांधकर घर लौट गये थे। लेकिन, सुबह जब छानी पहुंचे तो पशुबाड़ों में बकरियों के शव दिखाई दिए। बताया कि उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। साथ ही, विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने के साथ गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की गुहार भी लगाई है। उधर, संपर्क करने पर वन दरोगा देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि गांव के समीप गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।


Exit mobile version