सार्वजनिक वाटर टैंक से निजी कनेक्शन जोड़ने से भड़के कुंजा के ग्रामीण
विकासनगर(आरएनएस)। पेयजल किल्लत से जूझ रहे कुंजा गांव में लगे सोलर वाटर टैंक से निजी कनेक्शन देने से ग्रामीण भड़क गए हैं। रविवार को वाटर टैंक पर पानी भरने आए लोगों ने निजी कनेक्शन देने के विरोध में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत गांव में तीन लाख 16 हजार की लागत से सोलर वाटर टैंक लगाया गया है, ताकि उन्हें पीने के पानी की किल्लत से न जूझना पड़े। गांव के आधे से अधिक परिवार इस वाटर टैंक से पीने का पानी प्राप्त करते हैं। लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने वाटर टैंक की मेन लाइन से डेढ़ इंच के पाइप लगा कर निजी कनेक्शन जोड़ लिए हैं। इसके चलते प्रेशर कम हो गया है। प्रेशर कम होने से टैंक समय से नहीं भर पाता है। लिहाजा उन्हें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि सार्वजनिक वाटर टैंक से निजी कनेक्शन लगाने वालों की शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि निजी कनेक्शन जल्द नहीं हटाए गए तो तहसील मुख्यालय में धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद अहमद, मुंतज़िर, साजिद, सलीम, तहसीन, मन्नू, असलम, सत्तार आदि शामिल रहे।