स्योली-पैठाणी मोटर मार्ग पर स्कूटी खाई में गिरी, महिला की मौत

पौड़ी(आरएनएस)। थलीसैंण के स्योली-पैठाणी मोटर मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि बेटा सुरक्षित है। बताया कि स्योली तल्ली गांव का एक युवक अपनी मां को लेकर स्कूटी से पैठाणी बाजार जा रहा था। सीएचसी पैठाणी अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पर बाहरी चोट नहीं थी। हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। बुधवार को स्योली तल्ली निवासी यशपाल सिंह अपनी मां देवेश्वरी देवी को स्कूटी में बैठाकर पैठाणी किसी कार्य से जा रहा था। इसी दौरान स्योली बाजार के कुछ दूरी पर ही स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे के दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने महिला को ब्रॉड डेड बताया। अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अंकित धीमान ने बताया कि हादसे में देवेश्वरी देवी पर बाहरी चोटें नहीं थी। लेकिन उनकी हादसे के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जबकि यशपाल सिंह पर मामूली चोटे आई हैं।