स्याल्दे बिखोती मेले के तीसरे दिन मीना बाजार में खरीददारी को लगी महिलाओं की भीड़

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: चार दिवसीय स्याल्दे बिखोती मेले के तीसरे दिन शनिवार को लगे मीना बाजार में लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। करीब 2 साल बाद शुरू हुए इस मेले में खरीददारी करने कुमाऊं के अतिरिक्त गढ़वाल मंडल से भी लोग पहुंचते हैं। इसी कारण राज्य के अलावा यूपी और दिल्ली से भी व्यापारी मेले में आते है। इससे पूर्व शुक्रवार को संपन्न मुख्य स्याल्दे मेले में ओड़ा भेटने की रस्‍म अदायगी कर बाद भी मेलार्थी पूरे रंग में दिखे। देर शाम तक शीतलापुष्कर मैदान में डंगबाजा नृत्य (डांडिया) खेला गया। द्वाराहाट क्षेत्र के सभी गांव के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में अन्य गांवों के लोग भी जुटे, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद स्कूली बच्चों कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

(रिपोर्ट:मनीष नेगी, द्वाराहाट)


Exit mobile version