स्वरोजगार योजना के आवेदन पर गंभीरता से कार्य करे बैंक: डीएम

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। उन्होंने बैंकर्स से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लोन आवेदनों पर गंभीरता से कार्य करने को कहा। यह बात उन्होंने आवेदन के सापेक्ष कम लोन वितरण होने पर कही। उन्होंने पोर्टल में खराबी आने पर आवेदन ऑफलाइन स्वीकार करने के भी निर्देश दिए। उद्योग विभाग सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि उद्यमियां की समस्या और सुझावों पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। जिन प्रकरणों का शासन से निराकरण किया जना है, उन्हें जल्द शासन को भेजा जाएगा। बैठक में मौजूद महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल ने बताया कि भाटनीकोट में मिनरल वाटर इकाई की स्थापना के लिए पूर्व में पीएनबी को आवेदन भेजा गया था। आठ माह तक मामला पीएनबी में लटका रहा। इसके बाद इसे एसबीआई में भेजा गया, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। बताया कि आवेदक ने 1.20 करोड़ लोन का आवदेन किया था। जिसके बाद उसने भवन का निर्माण भी करा लिया है। वहीं आवेदक ने बैंक से केवल 50 लाख रुपये देने का ही अनुरोध किया है, ताकि वह इकाई खोल सके। डीएम ने एसबीआई से 15 दिन के भीतर इस प्रकरण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं कपकोट में होटल खोलने के लिए एसबीआई गागरीगोल को 80 लाख रुपये का आवेदन भेजा गया था। अब तक उसे भी लोन नहीं मिला है। डीएम ने बैंक से मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा। महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 635.23 लाख के 190 लोन आवेदन जिले के विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं। जिसके सापेक्ष बैंकों ने 135.49 लाख के 42 आवेदन स्वीकृत किए और 12 आवेदकों को 29.35 लाख की लोन धनराशि का वितरण किया जा चुका है। कुछ बैंकों ने बताया कि बैंक स्तर पर पोर्टल नहीं खुलने के कारण स्वीकृतियां कम हो रही हैं। जिस संबंध में बैंक शाखाओं और उद्योग निदेशालय को पत्र भेजा जा चुका है। डीएम ने लीड बैंक और बैंक अधिकारियों को सीएम स्वरोजगार योजना के तहत मिल रहे बेरोजगार युवाओं के आवेदन पर गंभीरता से कार्य करते हुए उन्हें तत्काल स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल में समस्या होने पर आवेदनों को ऑफलाइन स्वीकार करने को कहा। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चंद्र उप्रेती, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कम्र्याल आदि मौजूद रहे।