महिला प्रसाधन की व्यवस्था नहीं होने पर दस हजार का जुर्माना

बागेश्वर। जिले के कई पेट्रोल पंप संचालक मनमानी पर उतर आए हैं। इसकी शिकायत लोगों ने जिलाधिकारी से की है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पूर्ति विभाग दो दिन से लगातार छापेमारी कर रहा है। दोनों ही दिन लोगों की शिकायत की पुष्टि हुई है। पूर्ति अधिकारी ने एक पंप संचालन पर दस हजार का जुर्माना ठोका है। जुर्माना पंप में महिला प्रसाधन की व्यवस्था नहीं होने और हवा भरने वाली मशीन में ताला लगा मिलने पर हुई है। उन्होंने पंप स्वामियों को निर्देश दिए कि पर्यटक सीजन को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में डीजल एवं पेट्रोल का भंडारण सुनिश्चित करते हुए उसकी सूचना प्रतिदिन जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे, ताकी बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक रवींद्र कुमार बिष्ट, परविंद नेगी, प्रकाश कांडपाल आदि मौजूद थे।


Exit mobile version