प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना का लाभ नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

बागेश्वर। बागनाथ फड़ व्यावसाय कल्याण समिति की यहां हुई बैठक में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना का लाभ सभी को नहीं मिलने पर नाराजगी जातई गई। वक्ताओं ने कहा कि योजना से सिर्फ 52 लोगों को ही लाभ मिला है। उन्होंने नगर पालिका की भूमिका पर भी सवाल उठाए। जल्द योजना का लाभ सभी को नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। राधाकृष्ण मंदिर में रविवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में फड़ व्यावसायी सबसे अधिक प्रभावित हुए। छह महीने तक कारोबार ठप रहा। सरकार ने प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना से हर फड़ व्यावसायी को लोन देने की योजना बनाई थी। शून्य प्रतिशत व्याज में दस हजार रुपये का लोन उन्हें कारोबार बढ़ाने के लिए दिया जाना था, लेकिन अभी तक सिर्फ 52 लोगों को ही योजना का लाभ मिला है। अन्य इससे वंचित हैं। इसके अलावा समिति के तीन साल पूरे होने पर खुशी जताई गई। तय किया गया कि समिति नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी। जिले को नशामुक्त बनाने में सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष किशन लाल, मोहम्मद सुऐब, कमला देवी, लीला देवी, आशा, सपरा, राधा देवी, जानकी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version