स्वच्छता और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर नुक्कड़ नाटक किया प्रस्तुत

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के शिक्षा संकाय में जीवन कौशल विकास एवं सामुदायिक पहुंच पर चल रही कार्यशाला में कौशल विकसित करने और समुदाय के प्रति संवेदनशील होने पर चर्चा की गई। बुधवार को कार्यशाला का शुभारंभ प्रो. एसए हामिद, डॉ. लीना चौहान और शिक्षा संकाय की डीन प्रो. भीमा मनराल ने किया। कार्यशाला की समन्वयक डॉ. ममता असवाल ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में जीवन कौशल और संवेदनशीलता का विकास करना है। छात्रों ने सरकार की आली ग्रामसभा का सर्वे भी किया। साथ ही छात्रों की ओर से स्वच्छता और प्लास्टिक उपयोग के दुष्प्रभावों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान सरोज जोशी, ललिता रावत, रिंकी, नूरबानो, मंदीप, हेमा नयाल, दीपा बिष्ट, भावना आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version