04/01/2024
स्वयंसेवकों ने घर-घर पहुंचाई पूजित अक्षत

देहरादून(आरएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरस्वती शाखा के स्वयंसेवकों ने महिला कीर्तन मंडली आदर्श विहार को साथ लेकर अयोध्या से आये पूजित अक्षत श्री राम मन्दिर का चित्र व साहित्य घर-घर पहुंचाया। स्वयंसेवकों ने 22 जनवरी को घरों मे 5 दिए जलाकर दिवाली मनाने का आह्वान किया। क्षेत्र में जगह जगह जय श्री राम के जयकारे लगे। राम भक्त राम भजनों पर थिरकते नजर आए। आरएसएस से जुड़े नवीन नौटियाल ने कहा 15 जनवरी तक यह सिलसिला चलता रहेगा। इस अवसर बिजेंद्र नेगी, उमेश डोभाल, रमेश गौड़, सत्येंद्र बिष्ट, राहुल लखेड़ा, सत्य कंडवाल, कपिल चमोली आदी मौजूद रहे।