स्वयंसेवियों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया

ऋषिकेश। ऋषिकेश स्थित विभिन्न विद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। स्वयंसेवियों ने गंगा तटों पर साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक किया। शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, राइंका आईडीपीएल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास, हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया और स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयं सेवियों ने त्रिवेणी घाट और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की और लोगों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि गंगा सभा ऋषिकेश के महामंत्री रामकृपाल गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में प्लास्टिक का प्रयोग इतनी अधिक मात्रा में होने लगा है, जिससे कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां महामारी का रूप धारण करती जा रही है। इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। मौके पर राजेश तिवारी, मनोज कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, जयकृत सिंह रावत, राम गोपाल रतूड़ी, ममता गुप्ता, पुष्पलता जोशी, साधना सिंघल, सुरेंद्र यादव, अनमोल कश्यप, बलिराम, ओंकार सिंह, भूमिका, जतन स्वरूप भटनागर, सुभाष बैरागी आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version