प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

विकासनगर। नगर पालिका सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही अन्य पात्र लोगों को भी योजना के तहत आवेदन करने को प्रेरित किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में वर्ष 2015 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। पिछले आठ वर्षों में देशभर में करोड़ों लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है। कहा कि अब देश भर में गरीब वर्ग को उसका आशियाना मुहैया हो रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सभी चिह्नीत लोगों को आवास योजना का लाभ मिला है। आवास आवंटन में पालिका प्रशासन की ओर से पूरी पारदर्शिता बरती गई है। अध्यक्ष ने पालिका कर्मचारियों और सभासदों को योजना के लाभ से वंचित पात्र लोगों की सूची तैयार करने को कहा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, गुलाब सिंह, सभासद शम्मी प्रकाश, शिवांगी नौटियाल, उपासना, प्रतीक्षा, जगमोहन रावत, सचिन कुमार, अनिल गुप्ता, रविकांत आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version