स्वास्थ्य विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

काशीपुर(आरएनएस)।  एसडीएम के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य विभाग और राजस्व प्रशासन की संयुक्त टीम ने बन्नाखेड़ा स्थित क्लीनिक और अस्पतालों में छापा मारा। इस दौरान टीम को कुछ अस्पताल बंद मिले और जो अस्पताल खुला मिला उसमें कोई मरीज नहीं मिला। ऐसे में टीम बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट आई और इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही। कुछ दिन पूर्व आशा कार्यकत्रियों ने एसडीएम राकेश तिवारी को लिखित शिकायत पत्र देकर गांव बन्नाखेड़ा में कुछ अवैध अस्पताल और क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एसडीएम राकेश तिवारी के निर्देशन पर मंगलवार को टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम को अमन क्लीनिक बंद मिली। वहीं इसके बाद बेबी क्लीनिक को देखा। इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन फरा बेगम के नाम से करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को मामला भेजा गया था लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था साथ ही यहां फायर की एनओसी तथा जैव एनओसी भी नहीं मिली। अस्पताल में कोई मरीज भी नहीं मिला जिस पर टीम बिना कार्रवाई के वापस लौट गई। वहीं टीम ने दोराहा स्थित एसपी ख्वाजा हेल्थ केयर सेंटर को देखा ये भी बंद मिला। डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। टीम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पीडी गुप्ता, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, आशीष कुमार, रमेश मौजूद रहे।


Exit mobile version