मोबाइल नंबर देने से मना करने पर युवती से मारपीट
रुद्रपुर(आरएनएस)। मोबाइल नंबर देने से मना करने पर युवक ने युवती के साथ अभद्रता की। जब पीड़िता ने युवक के परिजनों से शिकायत की तो आरोपी युवक के परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार की देर शाम उनकी पुत्री ब्यूटी पार्लर गई थी। आरोप है कि इस दौरान रास्ते में एक युवक उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। उसकी पुत्री के विरोध करने पर युवक ने उससे अभद्रता करनी शुरू कर दी। इस दौरान पीड़िता की बहन भी मौके पर पहुंच गई और युवक का विरोध किया। इस पर युवक उससे भी अभ्रद्रता करने लगा। पीड़िता जब युवक के घर शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के पुत्र, पुत्रियों को मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई मांग की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पक्ष के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।