स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

चमोली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के माध्यम से गोपेश्वर के रामलीला मैदान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डाक्टरों ने मरीजों के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ निशुल्क दवाएं भी वितरित की। स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के डॉ. सुशील यादव, टीएचडीसी की महिला चिकित्सक डॉ. ज्योति त्रिपाठी, दंत चिकित्सक डॉ. विकास पोखरियाल, फार्मासिस्ट ताजवीर सती, मेडिकल स्टाफ इंदु गुसाईं, नर्सिंग स्टाफ अनीता रावत के अलावा पवन बिष्ट, डिकॉक के अलावा अस्पताल के व्यवस्थापक रोहन, वरिष्ठ समाजसेवी पालक अतुल साह मौजूद रहे। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विभाग प्रचारक शरद जी, जिला प्रचारक राहुल, जिला संचालक राजेंद्र पंत, जिला सह संचालक शांति प्रसाद, नगरपालिका पार्षद नवल भट्ट, विभाग व्यवस्था प्रमुख प्रेम बिश्नोई, जिला सेवा प्रमुख रघुवीर, नगर संघचालक जयंती प्रसाद, जिला व्यवस्था प्रमुख आयुष चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर तिवारी आदि उपस्थित थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is