स्वास्थ्य सचिव और एसएसपी ने महिला डॉक्टरों से किया सुरक्षा का वादा
देहरादून(आरएनएस)। देहरादून में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से रक्षाबंधन पर महिला डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दून अस्पताल में राखी बंधन कार्यक्रम का आयोजन कर मिसाल पेश की। वहीं, एसएसपी अजय सिंह भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कोलकाता कांड के बाद डॉक्टरों के आक्रोश के बीच यह एक अहम कदम माना जा रहा है। एसआर डॉ. योगेश्वरी, पीजी डॉ. कंचन समेत महिला डॉक्टरों ने सुरक्षा का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। सचिव ने अस्पतालों में महिला सुरक्षा को नई एसओपी जारी करने की बात कही। इस दौरान निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य डॉ. गीता जैन, एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल, डॉ. एमके पंत, डॉ. एनएस बिष्ट, डॉ. अनिल जोशी, डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. नितिन शर्मा, डॉ. शिव यादव, डॉ. अंकुर पांडेय, डॉ. अमित अरुण, डॉ. योगेश्वरी कृष्णन, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, ओपीडी समन्वयक विनोद नैनवाल, सुरक्षा इंचार्ज भरत नकोटी आदि मौजूद रहे। उधर, एसएसपी अजय सिंह ने इमरजेंसी में 24 घंटे चौकी चलाने एवं आठ पुलिस जवान तैनात करने की बात कही। वहीं, पीजी डॉक्टरों ने सोमवार को अपना कार्य बहिष्कार जारी रखा और सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने की मांग उठाई। इस दौरान डॉ. आमिर खान, डॉ. आशुतोष, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. कंचन, डॉ. प्रशांत, डॉ. रहनुमा, डॉ. नितेश, डॉ. सायमा, डॉ. बबीता, डॉ. हेमंत, डॉ. दिव्या, डॉ. मानसी आदि रहे।