स्वरोजगार योजना के तहत 62 लाख का ऋण स्वीकृत

बागेश्वर। जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 23 बेरोजगारों को जोड़ा गया। इन्हें 62 लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत किया गया। इसमें मुर्गी, बकरी, भैस पालन से लेकर ब्यूटी पार्लर, बेकरी आदि कारोबार शामिल हैं। गुरुवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने विकास भवन सभागार में योजना से जुड़े लोगों का साक्षात्कार लिया। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने 23 लोगों का साक्षात्कार लिया, जबकि 35 ने आवेदन किया था। इसमें से पांच अनुपस्थित रहे और सात का आवेदन अस्वीकृत किया गया। पात्र लोगों को 62 लाख का ऋण बकरी, मुर्गी , भैंस पालन, पोल्ट्री फार्म, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, जनरल स्टोर, स्टेशनरी, बेकरी, खच्चर पालन, ब्यूटी पार्लर, मार्ट आदि व्यवसाय हेतु स्वीकृत कर विभिन्न बैंको को भेजे गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांशी योजना में एक है, जिसमें अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे पलायन को रोकने में भी सहायक होगा। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित कराएं, ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकें। साक्षात्कार में शामिल युवाओं से कहा कि वे जिस स्वरोजगार के लिए आवेदन कर ऋण ले रहे हैं उसी रोजगार को शुरू करते हुए धनराशि का व्यय करें। उन्होंने महाप्रबन्धक उद्योग सहित सभी बैंकर्स को कहा कि जो भी आवेदन पत्र बैंकों में ऋण हेतु उपलब्ध कराए जा रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कारवाई करें। तत्काल युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी आदि मौजूद रहे।