स्वरोजगार योजना के तहत दस लोगों को 62,82,419 धनराशि कि सैद्धांतिक स्वीकृति

बागेश्वर। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत दस लोगों को 62 लाख 82 हजार 419 धनराशि कि सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक में योजना के बारे में लाभार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्क्रीनिंग समिति की बैठक में योजना के आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार महैया कराना एवं उनकी आर्थिकी को बेहतर करना हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन से जहां एक ओर जनपद में आने वाले पर्यटकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि आवेदकों द्वारा जिस मद के लिए आवेदन किया हैं, धनराशि उसी मद में खर्च हो इसके लिए उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निरंतर निगरानी कर स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वीर चंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक में वाहन मद में प्राप्त छह आवेदनों में से पांच आवेदक उपस्थित हुए, जिसमें 35 लाख, 82 हजार, 419 की स्वीकृति दी गई। गैर वाहन मद में प्राप्त 10 आवेदनों में से एक आवेदक उपस्थित हुए। इसमें छह लाख की धनराशि की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई। इसीत तरह होम स्टे योजना के अंतर्गत पांच आवेदनों में से चार आवेदक उपस्थित हुए। कमेटी द्वारा इस योजना के लिए 21 लाख धनराशि की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, जिला विकास प्रबंधक नावार्ड गिरीश चंद्र पंत, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद्र पलडिया सहित आवेदक मौजूद रहें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version