स्वामी यती नरसिंहानंद की गिरफ्तारी का विरोध किया
देहरादून(आरएनएस)। राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में भैरव सेना और हिंदू रक्षा दल की सामूहिक प्रेस वार्ता में प्रदेश में बढ़ते थूक जिहाद, लव जिहाद, धर्मांतरण एवं मंतातरण पर चिंता जताते हुए इन पर अंकुश लगने की रणनीति पर विचार किया गया। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह नेगी ने डासना पीठाधीश्वर स्वामी यती नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि हिंदुओं के खिलाफ कट्टरपंथी बयानों पर तो शासन प्रशासन मौन हो जाता है। परंतु हिंदू नेताओं के भाषणों पर प्रतिक्रिया स्वरूप उनकी गिरफ्तारियां की जाती हैं। जिसका हिंदू समाज खुलकर विरोध करेगा। 13 अक्टूबर को हो रही खाप पंचायत में गाजियाबाद डासना में उनके कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। भैरव सेना केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने उत्तराखंड में धडल्ले से हलाल मांस के व्यापार का विरोध किया। हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल सिंह नेगी, संजीव टांक, हिंदू रक्षा दल से ललित शर्मा मौके पर उपस्थित रहे।