स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा : विस अध्यक्ष
देहरादून(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लेकर श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम व्यक्तिगत जीवन में व कार्यक्षेत्र में स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने हा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए। यह न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि यह एक सभ्य समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे विधानसभा के प्रत्येक हिस्से को स्वच्छ रखने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें और इस दिशा में एक मिसाल पेश करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संदेश केवल एक दिन का नहीं बल्कि इसे निरंतर आगे बढ़ाना होगा। इस अवसर पर सचिव विधानसभा हेम पंत, सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, पुष्पा राठौड़, राजेश थपलियाल आदि मौजूद रहे।