सुषमा स्वराज की जयंती पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने किया याद

नई दिल्ली ,14 फरवरी (आरएनएस)। भारतीय राजनीति की लोकप्रिय नेता, कुशल वक्ता, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज जयंती है। पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की जयंती के अवसर पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि राष्ट्र, समाज और संगठन के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए ट्वीट किया कि विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता, पद्मविभूषित सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। सरलता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति सुषमा दीदी ने अपनी कर्मठ कार्यशैली से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी है। राष्ट्र, समाज और संगठन के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय है। इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को याद किया। भाजपा ने ट्वीट किया कि सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, ओजस्वी वक्ता एवं देश की पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण, सुषमा स्वराज जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। बता दें कि भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री का पद संभाला था। विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद की दिशा में किए गए उनके काम को आज भी याद किया जाता है। सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से 2019 में लोकसभा चुनाव लडऩे से मना कर दिया था। 6 अगस्त, 2019 को दिल का दौरा पडऩे से उनका निधन हो गया था।


error: Share this page as it is...!!!!