सुरक्षा गार्ड की नौकरी के नाम पर आठ हजार ठगे

हल्द्वानी(आरएनएस)।  सुरक्षा गार्ड की नौकरी के नाम पर युवक से आठ हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। मुखानी थाना क्षेत्र में कमलुवागांजा के गिरिजा विहार निवासी किशोर शास्त्री ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि ठगी दिल्ली स्थित एक सिक्योरिटी कंपनी के नाम से प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से की गई। मामला साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है।  पुलिस को दी तहरीर में किशोर शास्त्री ने बताया कि 24 मई, 11 जुलाई और 12 जुलाई को उसने समाचार पत्र में दिल्ली स्थित एक सिक्योरिटी कंपनी का विज्ञापन देखा था। उसमें सुरक्षा गार्ड और ऑफिस सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। उसने इसके लिए आवेदन किया। युवक को भर्ती होने पर तीन दिन की ट्रेनिंग के बाद हल्द्वानी स्थित किसी बैंक शाखा में तैनाती का झांसा दिया गया। इसके बाद 28 जून को 550, एक जुलाई को 1000 और तीन जुलाई को 6700 रुपये उससे जमा करा लिये गए। इसके बाद 10500 रुपये की डिमांड फिर की गई लेकिन इस बार युवक को ठगी की आशंका हुई। उसने तुरंत पुलिस को तहरीर दी। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि मामले को साइबर सेल भेज दिया गया है।