सुनवाई नहीं होने पर क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति नाराज

चम्पावत। लंबा समय बीतने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति ने नाराजगी जताई है। समिति ने शीघ्र सड़क में डामर नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी। सोमवार को पाटी में क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति ने बैठक का आयोजन किया। समिति अध्यक्ष पीतांबर गहतोड़ी ने कहा कि 12 साल बीतने के बाद भी छिनकाछिना-रौलमेल सड़क में डामरीकरण नहीं हो सका है। इस संबंध में सीएम और कार्यदायी संस्था लोनिवि को ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीण खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। कहा कि लोनिवि ने भी सूचना अधिकार में भी जानकारी नहीं दी है। बैठक में ग्रामीणों ने सड़क को लोनिवि से हटा कर पीएमजीएसवाई को देने की मांग की। उन्होंने ने 22 सितंबर को होने वाली बैठक में आगामी रणनीति तय करने का निर्णय लिया। कहा कि इस बैठक में महिला मंगल दलों को जोड़ कर चक्का जाम और धरना प्रदर्शन करने पर विचार किया जाएगा। बैठक में सुंदर सिंह लडवाल, माधवानंद, कृष्णानंद, मथुरादत्त, गोविंद पचौली, नवीन राम, दीपक गहतोड़ी, भुवन चंद, आनंद, हरिनंदन आदि मौजूद रहे।