सुनार की तहरीर पर दर्ज किया चोरी का मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)।   सुल्तानपुर से शनिवार शाम को दुकान बंद कर अपने गांव लौट रहे युवक का गहने और नकदी से भरा बैग तीन युवक उड़ा ले गए थे। पहले इसे तमंचा दिखाकर की गई लूट बताया गया था। पर पुलिस इसमें तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा लिखकर जांच कर रही है। लक्सर के पंचेवली गांव निवासी रोहित सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी की सुल्तानपुर में सुनार की दुकान है। शाम को दुकान बंद करने के बाद रोहित रोजाना की बिक्री की रकम के साथ ही दुकान पर मौजूद सोने और चांदी के महंगे गहने बैग में डालकर घर ले आता है। शनिवार शाम को भी वह रोजाना की तरह घर लौट रहा था। रास्ते में तीन युवकों ने उसका बैग साफ कर दिया था। बैग में कई लाख रुपये कीमत के गहने और कुछ नकदी मौजूद थी। पहले बताया गया था कि युवकों ने तमंचा दिखाकर उससे लूट की है। सूचना पर सुल्तानपुर चौकी और लक्सर कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो-तीन घंटे तक कॉम्बिंग भी की थी, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया था। बाद में रोहित ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित ने रास्ते में सब्जी खरीदने के दौरान तीन युवकों की ओर से स्कूटी से बैग उठाने की तहरीर दी थी। इसी के मुताबिक मुकदमा लिखा गया है। बताया कि पुलिस की टीम पीड़ित की दुकान से घर तक के रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।


Exit mobile version