समर स्पेशल रेलगाड़ियां 12 घंटे तक की देरी से चलीं

रुड़की(आरएनएस)।  शनिवार को समर स्पेशल ट्रेनें सबसे ज्यादा देरी से चलीं। जिसके चलते मुसाफिरों को प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। कोलकाता से जम्मूतवी समर स्पेशल एक्सप्रेस 12 घंटे, हावड़ा से देहरादून समर स्पेशल एक्सप्रेस 7 घंटे और गोरखपुर से चंडीगढ़ समर स्पेशल एक्सप्रेस 4 घंटे लेट हुई। दूसरी गाड़ियों में योगनगरी ऋषिकेश से पुरी, 7.30 घंटे, पुरी से योगनगरी ऋषिकेश, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे, जम्मूतवी से गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस व न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस 5-5 घंटे, देहरादून से मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 3 घंटे तथा बीकानेर से हरिद्वार, हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन 1.30 घंटे की देरी से चली। इनके अलावा जम्मूतवी से वाराणसी, बेगमपुरा एक्सप्रेस, ऊना हिमाचल से हरिद्वार, ऊना हरिद्वार एक्सप्रेस, अमृतसर से जयनगर, सरयू यमुना एक्सप्रेस, दरभंगा से अमृतसर, जननायक एक्सप्रेस, सहरसा से अमृतसर, जनसाधारण एक्सप्रेस, दरभंगा से जालंधर सिटी, अंत्योदय एक्सप्रेस, हावड़ा से अमृतसर, मेल एक्सप्रेस, धनबाद से फिरोजपुर कैंट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, बनारस से देहरादून, जनता एक्सप्रेस, अमृतसर से लालकुआं, लालकुआं वीकली एक्सप्रेस, देहरादून से सूबेदारगंज, सूबेदारगंज एक्सप्रेस, हरिद्वार से अमृतसर, जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून से लखनऊ, वंदे भारत एक्सप्रेस, ओखा से देहरादून, उत्तरांचल एक्सप्रेस, हरिद्वार से बांद्रा, बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, ऋषिकेश से श्रीगंगानगर, ऋषिकेश श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, कोलकाता से जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस, ट्रेन बहुत मामूली लेट हुई। मुसाफिर रामकुमार, दीपक सैनी, नरेश कुमार ने बताया कि ये गाड़ियां अपने निर्धारित समय के मुश्किल से 30 मिनट के भीतर ही स्टेशन पर आई हैं। इसे अमूमन लेट नहीं माना जाता है। उधर, मुरादाबाद मंडलीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य आफताब खान का कहना है कि ज्यादातर गाड़ियां राइट टाइम चल रही हैं। महज दो, चार ट्रेनें ही ज्यादा लेट हो रही हैं। रेलवे इनमें सुधार करने की दिशा में प्रयास कर रहा है।