सुल्तानपुर में युवक ने फंदे से लटक कर दी जान
रुड़की(आरएनएस)। सुल्तानपुर नगर पंचायत में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को सुल्तानपुर नगर पंचायत निवासी 20 वर्षीय मुकुल पुत्र स्व रविंद्र अपने घर अकेला था। दोपहर बाद तक जब वह दिखाई नहीं दिया तो शाम को उसके परिवार के लोगों ने उसके कमरे में झांककर देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा था। य़ह देख परिजनों होश उड़ गये। इसके बाद चौकी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी चौकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को उतरवाकर अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मुकुल मजदूरी का काम करता था। मृतक के माता पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। मृतक अपने ताऊ के साथ रहता था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शनिवार सुबह परिजनों के सुपुर्द कर दिया।