सुदूरवर्ती दिगोटी गांव में अखंड रामायण का वृहद भंडारे के साथ हुआ समापन

अल्मोड़ा/रानीखेत। रानीखेत तहसील के सुदूरवर्ती दिगोटी गांव में आयोजित अखंड रामायण पाठ का गुरुवार को वृहद भंडारे के साथ समापन हो गया है। समापन मौके पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन से पहले मां भगवती माता मंदिर में भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा जिससे पूरा महौल भक्मिय रहा। वही समापन मौके पर कन्या पूजन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। यहां छात्र संघ अध्यक्ष राहुल बिष्ट, अंकित बिष्ट, विनोद बिष्ट, कुलदीप, दीपक, मयंक, नितीन, निखिल, पूरन सिंह, कन्नू, हिमांशु, भावेश, लकी, अभिनय, सौरव समेत तमाम भक्तजन मौजूद रहे। (रिपोर्ट मोहित अधिकारी)


Exit mobile version