06/08/2020
मां की डांट से क्षुब्ध होकर किया आत्महत्या का प्रयास


बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे ठाकुरद्वारा वार्ड में एक नाबालिग छात्रा ने गुरुवार की शाम मां की डांट से क्षुब्ध होकर बाथरूम में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसकी भनक परिजनों को लग गई। उन्होंने आनन-फानन में फंदा काटकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ. आशा मेहता ने बताया कि नाबालिग की स्थिति नाजुक बनी हुई है।