
रुद्रपुर(आरएनएस)। एक युवक पर कनाडा का स्टडी वीजा बनवाने के नाम पर युवती से आठ लाख रुपये ठगने का आरोप है। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। ग्राम कुआंखेड़ा गदरपुर निवासी गीता रानी पुत्री कश्मीर चंद ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह कनाडा में पढ़ाई करने जाना चाहती थी। गदरपुर निवासी एक युवक को स्टडी वीजा बनवाने के लिए 11 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि इसके बावजूद उसका स्टडी वीजा नहीं बनवाया। मामले में उसने थाना गदरपुर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद आरोपी ने 10 फरवरी 2024 को राजीनामा करते हुए रकम वापस करने का आश्वासन दिया। आरोपी ने उसे 3 लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी के आठ लाख रुपये नहीं दे रहा है। आरोप है कि वह कई बार रकम वापस करने की मांग कर चुकी है, लेकिन आरोपी टालमटोल कर रहा है। पीड़िता ने एसएसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी रकम वापस दिलाने की मांग की है। एसएसपी ने गदरपुर थानाध्यक्ष को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।





