Site icon RNS INDIA NEWS

स्वर्ण आयोग के गठन की पुरजोर मांग की

आरएनएस राजगढ़। हिमाचल प्रदेश स्वर्ण मोर्चा की बैठक सराहां में सम्पन्न हुई।  जिसमे देव भूमि क्षत्रिय सँगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोमित ठाकुर व देव भूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन की पुरजोर मांग की गई। बैठक में यह निंर्णय लिया गया कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय नही लिया गया तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पूरे प्रदेश से स्वर्ण समाज के लोग विधानसभा का घेराव करेंगे। उपस्थित लोगों का मानना था कि जब 75 प्रतिशत के लगभग लोग स्वर्ण जाती से है तो उनके कल्याण के लिये आयोग का गठन क्यो नहीं किया जा रहा है। बैठक में देव भूमि क्षत्रिय सँगठम के प्रदेश अध्यक्ष रोमित ठाकुर व देव भूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर दोनो ने रक सुर में कहा की जब तक प्रदेश सरकार स्वर्ण आयोग का गठन नही करेगी, तब तक अपने अभियान को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूरे प्रदेश में जगह जगह बैठक कर अपने स्वर्ण समाज के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर संगठन में जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार के पास 2 अगस्त तक का समय है। सरकार को चाहिए कि जब अन्य आयोग के गठन को उन्होंने मंजूरी दी है तो प्रदेश में करीब 75 प्रतिशत स्वर्णो की मांग को सरकार अनदेखी क्यों कर रही है। उन्होंने आशा जताई की सरकार अन्य संगठनों के आयोग की तर्ज पर आगामी 2 अगस्त को स्वर्ण आयोग के गठन को मंजूरी कर पूरे स्वर्ण समाज को तोहफा दे।


Exit mobile version