स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा मां पूर्णागिरि धाम
चम्पावत(आरएनएस)। मां पूर्णागिरि धाम स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा। टनकपुर के ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक चार करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में शामिल पूर्णागिरि धाम में स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है। 26 मार्च से शुरू होने वाले मां पूर्णागिरि धाम मेले में हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक बिजली की उचित व्यवस्था के लिए हर साल लाखों रुपये खर्च कर टेंडर प्रक्रिया की जाती है। इसी को देखते हुए सीएम ने चार करोड़ की लागत से ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक करीब 25 किमी के दायरे में स्ट्रीट लाइटें लगाने की घोषणा की थी। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए धनराशि मंजूरी को मांग पत्र भेजा गया है। पूर्णागिरि में भू-धंसाव के क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण का कार्य भी पूरा हो गया है। लोनिवि के एई लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि 29.80 लाख की लागत से निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।