रिस्पना की सफाई को आगे आए वरिष्ठ नागरिक और युवा

देहरादून(आरएनएस)। शहर के विभिन्न संगठनों की ओर से बुधवार को रिस्पना नदी की सफाई के लिए अभियान चलाया गया। वरिष्ठ नागरिकों के साथ युवाओं ने इसमें बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य एसजीआरआर नेहरूग्राम प्रतिभा पाठक, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत, जिला स्काउट सचिव अजय शेखर बहुगुणा, प्रधानाचार्य कुमारी शालिनी रावत ने छात्रों को सफाई अभियान के लिए रवाना किया। स्काउट मास्टर मुकेश रावत के साथ छात्र नेशविला रोड होते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड व यहां से रिस्पना नदी पहुंचे। उन्होंने नदी क्षेत्र में सफाई कार्य किया। अभियान के दौरान करीब सात सौ किलो सूखा कूड़ा एकत्रित किया गया। इस अवसर पर रिस्पना को लेकर एक दीवार पर चित्रकला का कार्य शुरू किया गया, जिसे देहारादून की चित्रकार वन्दिता श्रीवास्तव बना रही हैं। अभियान में सुशील कुमार त्यागी, जगमोहन मेंदीरत्ता, अवधेश शर्मा, कुमारी गंगा, नवीन कुमार सडाना, आशीष गर्ग, युवराज, अनीश, रुचि, भारत शर्मा, अनिल कुमार मेहता आदि शामिल रहे।


Exit mobile version